अमेरिका में 1830 से पूर्व अनाज की फसल की कटाई दरांति से की जाती थी। 1831 ईसवी में साइरस मैंकार्मिक ने फसल काटने वाले पहले यंत्र का आविष्कार किया। इस मशीन के प्रयोग में निम्नलिखित लाभ व हानियां हुई।
1-लाभ-
1-बड़े-बड़े किसानों ने इन मशीनों के प्रयोग से कम समय में बड़े भू-भाग साफ किए तथा खेती के लिए जमीन तैयार की।
2-इससे किसानों के समय की बचत हुई।
3-खेती संबंधी कार्यों की मजदूरों पर निर्भरता कम हो गई।
4-बुआई के लिए मशीनों से खेत तैयार करने में आसानी हो गई।
5-फसलों के उत्पादन में वृद्धि हुई।
6-किसान जल्दी-से-जल्दी फसल को काटकर अत्याधिक लाभ कमाने लगे।
2-हानियां-
1-निर्धन किसानों के लिए यह मशीनें अभिशाप बन गई।कई किसानों ने यह सोचकर मशीनें खरीदी थी कि गेहूं के दामों में वृद्धि होगी। और उन्हें अत्याधिक लाभ प्राप्त होगा, परंतु परिणाम इसके विपरीत हुआ।
2-बेरोजगार किसानों को काम मिलना कठिन हो गया। इसका कारण यह था कि नई मशीन आने रोजगार के अवसर बहुत ही कम कर दिए थे।
3-मशीनों का अत्याधिक प्रयोग 1930 की कृषि महामंदी के लिए उत्तरदाई था।
4-फसल काटने की नई मशीनों ने कई छोटे किसानों को गंभीर रूप से प्रभावित किया।उन्होंने इन मशीनों को खरीदने के लिए बैंक से ऋण लिया,परंतु जब हुए इस ऋण को ना चुका सके तो उन्हें अपना घर बार छोड़कर अन्य स्थानों पर जाकर नौकरी करनी पड़ी।
अमेरिका में फसल काटने वाली मशीनों का एक लाभ बताइए।
बड़े-बड़े किसानों ने इन मशीनों के प्रयोग से कम समय में बड़े भू-भाग साफ किए तथा खेती के लिए जमीन तैयार की।
अमेरिका में फसल काटने वाली मशीनों का एक हानि बताइए।
निर्धन किसानों के लिए यह मशीनें अभिशाप बन गई।कई किसानों ने यह सोचकर मशीनें खरीदी थी कि गेहूं के दामों में वृद्धि होगी। और उन्हें अत्याधिक लाभ प्राप्त होगा, परंतु परिणाम इसके विपरीत हुआ।