नाइट्रोजन के कार्य, उपयोग व गुण, और नाइट्रोजन क्या है?नाइट्रोजन की खोज सन 1972 में डेनियल रदरफोर्ड ने की थी। उन्होंने पशुओं द्वारा सांस लेने से निकली गैसों में से कार्बन डाइऑक्साइड हटाकर इसे प्राप्त किया।
इस नाइट्रोजन गैस की आवश्यकता पेड़ पौधों के साथ-साथ मनुष्य को भी अत्यंत आवश्यक होती है, तो चलिए जानते हैं कि यह गैस क्या है और इसका उपयोग क्या होता है।
नाइट्रोजन क्या है? इसके बारे में
- नाइट्रोजन गैस का रासायनिक सूत्र N है।
- यह गैस रंगहीन गंधहीन और स्वादहीन होती है।
- पृथ्वी के पूरे वायुमंडल में 78% नाइट्रोजन गैस है।
- इस गैस की खोज सन 1973 में स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक रदरफोर्ड ने की थी।
जब इस गैस की खोज हुई थी तब इसका नाम एजोट था फिर इसे बदलकर सन 1790 में नाइट्रोजन रख दिया गया था।
नाइट्रोजन के फायदे
नाइट्रोजन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसको हम सब्जियां, शाकाहारी और मांसाहारी भोजन से प्राप्त करते हैं, बल्कि पौधे और पेड़ भी मिट्टी से नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं।

12th, Chemistry, Lesson-7
सबसे जरूरी बात यह है कि नाइट्रोजन के कारण ही हमारे शरीर में न्यूक्लिक एसिड यानी कि DNA और RNA बनता है, जो कि इंसानों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है और यह भोजन पाचन प्रक्रिया के लिए बहुत ही आवश्यकता पड़ती है।
यह आपको जानना बहुत जरूरी है कि हर एक 50 किलो के व्यक्ति को प्रतिदिन 5.25 ग्राम नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है, यानी की हर 1 किलो के पीछे 125 मिलीग्राम नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है।
नाइट्रोजन के कार्य
नाइट्रोजन गैस का उपयोग ट्यूबलाइट और बल्ब बनाने में किया जाता है और इसका उपयोग एयरप्लेन के टायर में भी किया जाता है जिससे कि टायर के पंचर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। आप लोग भी अपनी गाड़ियों में नाइट्रोजन गैस भरवा सकते हैं जो कि थोड़ी महंगी होगी लेकिन आप के टायर के पंचर होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
यह नाइट्रोजन गैस का उपयोग नाइट्रिक अम्ल और अमोनिया बनाने में होता है तथा इसका उपयोग दवाइयां बनाने में भी किया जाता है।
- SSC Stenographer 2023 Notificatio: 1207 Group C & D Posts
- Rajasthan Police recruitment 2023: Vacancies 3578 posts
- An Easy-peasy Guide to the World of Surface Roughness Measurement | You Need to Know This
- एमीबा क्या है? | एमीबा के विषय में पूर्ण जानकारी
- स्वयं प्रकाश का जीवन परिचय-
नाइट्रोजन गैस के भौतिक गुण
- यह गैस रंगहीन गंधहीन और पारदर्शी होती है।
- नाइट्रोजन गैस वायु से भी हल्की होती है।
- यह गैस जल में घुलती नहीं है।
जब नाइट्रोजन गैस की कैल्शियम से क्रिया करवाई जाती है तो वह कैल्शियम नाइट्राइट बनाती है और मैग्नीशियम से क्रिया करवाने पर मैग्निशियम नाइट्राइट बनता है तथा इसके साथ-साथ नाइट्रोजन गैस का हाइड्रोजन से क्रिया करवाने पर वह अमोनिया बनाती है।
अंतिम निष्कर्ष– दोस्तों आज मेरे इस पोस्ट के द्वारा आपको बताया कि नाइट्रोजन क्या है? और यह हमारी जीवन शैली में क्या काम करता है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो इसे जरूर शेयर करें और आप पढ़ाई से संबंधित जानकारी तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें जय हिंद जय भारत।
Read More
- खनिज पोषण किसे कहते हैं? और यह कितने प्रकार के होते हैं 12th, Biology, Lesson-2
- ठोसो के द्वारा गैसों के अधिशोषण को कोनसे कारक प्रभावित करते है? 12th, Chemistry, Lesson-5
- पी ब्लॉक के तत्व किसे कहते हैं? 12th, Chemistry, Lesson-7
- तत्वों के निष्कर्षण एवं सिद्धांत क्या है? 12th, Chemistry, Lesson-6
बहुत ही अच्छा सर
धन्यवाद
thanks your sir