
12 December 2020 Current Affairs Bilingual One Liner-
1- किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 टेस्टिंग डिटेक्शन ऐप लॉन्च किया -उत्तर प्रदेश
Which state government launched Kovid-19 Testing Detection App –Uttar Pradesh
2- वर्ष 2020 का रामानुजन प्राइस फॉर यंग मैथमेटिशियन किसने जीता –कैरोलिना अरूजो
Who won Ramanujan Prize for Young Mathematician of the year –Carolina Arujo
इन्हें भी पढ़ें:-Piyush Goel Writer of World First Hand Write Needle Book Madhushala
3-फुटबॉल खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला कौन बनी -मारा गोमेज
Who became the first transgender woman to play football -Mara Gomez
4-जम्मूकश्मीर लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया -राजेश बिंदल
इन्हें भी पढ़ें:-भौतिक रसायन विज्ञान क्या है?
Who was appointed the Chief Justice of the Jammu and Kashmir Ladakh High Court –Rajesh Bindal
5- एडीबी ने वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया -8 प्रतिशत
ADB estimated what percentage of India’s GDP to be in FY 2020 -8 percent
इन्हें भी पढ़ें:-भारत में जलवायु अवस्थाओं की क्षेत्रीय विभिन्नताएं-
6-अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस कब मनाया गया -11 दिसंबर
When was International Mountains Day celebrated -11 December
7-लंबाई का मात्रक क्या है -मीटर
इन्हें भी पढ़ें:-पदसोपान सिद्धांत का वर्णन कीजिए।
What is the unit of length-meter
8- अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2020 की थीम क्या रखी गई –Mountain Biodiversity.
What was the theme of International Mountain Day 2020 -Mountain Biodiversity
इन्हें भी पढ़ें:-अस्थि तथा उपास्थि में अंतर बताइए।
9-भारतीय मूल के किस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस अध्यक्ष के तौर पर चुना गया -प्रमिला जयपाल
Which MP of Indian origin was elected as the Congressional Progressive Caucus President -Pramila Jaipal]
10-क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य -राजस्थान
Largest state in terms of area – Rajasthan
11- भारत ने किस देश के साथ द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत विमान सेवाएं शुरू की -नेपाल
India started airlines under bilateral bubble agreement with which country – Nepal
12-यूनिसेफ दिवस कब मनाया गया -11 दिसंबर
When was UNICEF Day celebrated -11 December
13- यूएस-ब्रोकेड सौदे के दौरान इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला न्यूनतम देश कौन-सा बना – मोरक्को
Which became the minimum country to normalize relations with Israel during the US-Brocade deal -Morocco
14-लद्दाख लिटरेचर फेस्टिवल 2020 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया -आर के माथुर
15-दसवीं ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट के दौरान स्पोर्टपर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया -बजरंग पूनिया और एलावेनिल वलारिवन
Who was honored with the Sportsperson of the Year Award during the 10th Global Sports Summit -Bajrang Punia and Elavenil Valarivan
16- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लि ए किस नाम से योजना की शुरुआत की -PM-WANI (प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क पहल)
Union Cabinet launched scheme under which name to improve internet connectivity -PM-WANI (Prime Minister WiFi Access Network Initiative
17-जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश -केरल
Largest Union Territory in terms of population – Kerala
18-किस देश के पीएम लुडोविक ओरबान ने अपने पद से इस्तीफा दिया -रोमानिया
PM Ludovic Orban of which country resigned from his post -Romania
19-किसने “फिटनेस का डोज घंटा रोज” अभियान की शुरुआत की -डब्ल्यूएचओ
Who started the campaign “Doze Hour Rose of Fitness” – WHO
20-मालदीव गणराज्य में भारत के मानद कौशल अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – बॉबी मोंहती
Who was appointed as Honorary Skills President of India in the Republic of Maldives -Bobby Monhti
21-किसने भारत में सेटेलाइट बेस्ड नैरोबैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स का नेटवर्क लांच किया – बीएसएनल
Who launched the network of satellite based narrowband internet of things in India – BSNL
22- वॉलमार्ट ने भारत में किस वर्ष तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की -वर्ष 2027
By which year Walmart announced exporting 10 billion dollars in India – year 2027
23-आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन से खिलाड़ी रहे –विराट कोहली
Which players were at the top position in ICC ODI rankings -Virat Kohli
24- खेल मंत्री किरण रिजिजू ने संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोज गार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की घोष णा की =1000
Sports Minister Kiran Rijiju announced the opening of how many Khelo India centers to provide employment to the retired players -1000