
बायो सावर्ट का नियम क्या है? तथा इसकी खोज किसने की थी
बायो सावर्ट का नियम क्या है, फ्रांस के वैज्ञानिक बायो तथा सावर्ट ने सन् 1820 में धारावाही चालक के समीप किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करने के लिए एक नियम प्रतिपादित किया जिसे बायो सावर्ट नियम कहते हैं।
बायो सावर्ट का नियम क्या है
हमने बायो सावट का नियम क्या है यह तो जान लिया है पर इसे और दूसरी परिभाषा में भी जान लेते है, वह नियम जिससे चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात की जा सके उसे नियम बायो सावर्ट का नियम कहलाता है।
बायो सावर्ट नियम सिद्ध करें
माना x व y एक चालक तार है जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है। तार में dl लंबाई का एक अल्पांश लेते हैं। जिसमें r दूरी पर बिंदु p स्थित है।
बिंदु p पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता निम्न कारकों पर निर्भर करती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-संधारित्र में संचित ऊर्जा और उपयोग (12th, Physics, Lesson-3)
- धारा के अनुक्रमानुपाती होती है। dB ∝ I
- अल्पांश की लंबाई के अनुक्रमानुपाती होती है। dB ∝ dl
- अल्पांश की लंबाई द्वारा बिंदु p को मिलाने वाली रेखा के बीच बने कोण के अनुक्रमानुपाती होती है। dB ∝ sinθ
- अल्पांश से बिंदु p तक की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है। dB ∝ 1/r²
उपरोक्त सभी को मिलाने पर
dB ∝ Idlsinθ/r² ⇒ dB = k Idlsinθ/r² जहा k एक नियतांक है जो मापन की पद्धति पर निर्भर करता है।
C.G.S पद्धति में– वायु या निर्वात में k = 1, dB = Idlsinθ/r² गौस
इन्हें भी पढ़ें:-दिक्पात कोण, नमन कोण या नति कोण तथा भू-चुम्बकत्व क्या है?
S.I पद्धति में– k = 10⁻⁷ = μ0/4π, dB = μ0/4π. Idlsinθ/r² टेसला
अंतिम निष्कर्ष– मित्रों आज मेरे द्वारा बताए गए बायो सावर्ट का नियम क्या है के बारे में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा, उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे और तुरंत अपडेट प्राप्त करने के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें जी धन्यवाद।
यह भी पढ़ें
इन्हें भी पढ़ें:-विद्युत आवेश तथा विद्युत क्षेत्र (12th, भौतिक विज्ञान, पाठ-1)
- ओर्स्टेड का प्रयोग क्या है? तथा इसकी खोज किसने की थी
- चुंबकीय गुण क्या है? व उनके प्रकार
- किरचॉफ का नियम किसे कहते है
- ओम का नियम इसकी परिभाषा और सत्यापन
- कूलॉम का नियम क्या है
Recommended Post
-
किरचॉफ का नियम किसे कहते है
-
संधारित्र का संयोजन (12th, Physics, Lesson-3)
-
गोलाकार संधारित्र का व्यंजक, परिभाषा (12th, Physics, Lesson-3)
-
थर्मिस्टर क्या है, उपयोग (12th, Physics, Lesson-4)
-
विद्युत आवेश तथा विद्युत क्षेत्र (12th, भौतिक विज्ञान, पाठ-1)
-
बल कितने प्रकार के होते हैं-
-
अनुगमन वेग किसे कहते हैं? | विद्युत धारा और अनुगमन वेग में संबंध?
-
कार्बन प्रतिरोध का वर्ण कोड क्या है (12th, Physics, Lesson-4)