1-नियमित रूप से क्लास जाना और सक्रिय रहना:
हर विद्यार्थी के साथ यह होता है कि कोई क्लास उन्हें बहुत अच्छी लगती है मगर कोई क्लास बहुत ज़्यादा बोरिंग l टॉपर बनने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि आप हर एक क्लास को पूरा महत्व दें l फिर चाहे कोई भी क्लास कितनी भी बोरिंग क्यों न हो l

हो सकता है टीचर जो क्लास में पढ़ाने वाला हो वो आपको पहले से आता हो इसलिए आपको वो क्लास बोरिंग लगती हो या हो सकता है पढ़ाने वाला टीचर बहुत धीरे-धीरे स्पीड में पढ़ाता हो इसलिए आप बोरियत महसूस करते हों
2-रिवीज़न:
टॉपर बनने के लिए आपको समय प्रबंधन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए l अगर आप कोई चैप्टर पढ़ने के बाद दोबारा दोहराएंगे नहीं तो आप कुछ दिन बाद उसे भूल जायेंगे l इसलिए जो पढ़ा है उसका समय-समय पर रिवीज़न करना बहुत महत्वपूर्ण है l
किसी भी विषय की तैयारी साथ-साथ उनके सैंपल पेपर्स लगाना बहुत ज़रूरी है l एग्ज़ाम में आप पूरा पेपर तभी सॉल्व कर पाएंगे जब आपने पहले पेपर लगाने की अच्छी प्रैक्टिस की हो l अगर आपने पेन और पेपर से पहले अच्छी तरह से प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो फिर आपने चाहे जितना पढ़ाई की हो आप एग्जाम में पूरा पेपर नहीं सॉल्व कर पाएंगे l इसलिए एग्जाम में टॉप करने के लिए निरंतर प्रैक्टिस और रिवीज़न बहुत ज़रूरी है l
3-पढ़ाई का सही वक्त सुनिश्चित करें–
हर इंसान की अलग-अलग बॉडी क्लॉक होती हैं | अगर इसे पढ़ाई से रिलेट करे तो आसान शब्दों में इसे इस तरह समझ सकते है कि 24 घंटो के समय में एक समय ऐसा होता है जब हमारी कार्यक्षमता चरम सीमा पर होती है | इस समय जब हम कोई भी काम करते हैं तो वो ज्यादा अच्छी तरह से और बेहतर तरीके से कर पाते है | कुछ लोगों को सुबह जल्दी उठ कर पढ़ने से ज्यादा समझ आता है और याद रहता है | जबकी बहुत से लोगों कों रात में पढ़ने से ज्यादा समझ आता है और अच्छी तरह याद होता है | तो किसी भी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले ये अपनी बॉडी क्लॉक की एनालिसिस करें |