• Home
  • /
  • Computer
  • /
  • कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं फर्मवेयर।
No ratings yet.

कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं फर्मवेयर।

कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं फर्मवेयर।

कम्प्यूटर हार्डवेयर (COMPUTER HARDWARE)

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग या उपकरण ( जैसे – की – बोर्ड , मॉनीटर , LIC.CPU , ट्रांजिस्टर , तारें ) जिनसे मिलकर कम्प्यूटर बनता है , कम्प्यूटर हार्डवेयर कहलाता है।

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( COMPUTER SOFTWARE )

कम्प्यूटर बिना सॉफ्टवेयर के एक मृत ( Dead ) मशीन है। कम्प्यूटर से कोई कार्य करवाने के लिए हमें आदेश देने पड़ते हैं। आदेशों के को प्रोग्राम कहा जाता है एक निश्चित कार्य के लिए एक निश्चित प्रोग्राम बनाया जाता है या कई प्रोग्राम मिलकर एक कार्य को सम्पादित करते है‌। प्रोग्रामों का यह समूह सॉफ्टवेयर कहलाता है। जैसे- Dos , Windows , MS – Office , C , C ++ आदि।

कम्प्यूटर फर्मवेयर ( COMPUTER FIRMWARE )

ऐसे सॉफ्टवेयर जो हार्डवेयर के रूप में रोम ( ROM ) में संग्रहित ( Srore ) किए जाते है . फर्मवेयर कहलाते हैं जैसे- BIOS ( बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम ) प्रोग्राम , यह प्रोग्राम कम्प्यूटर बूटिंग में सहायक होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *