विद्युत द्विध्रुव, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण क्या है (12th, Physics, Lesson-1)
विद्युत द्विध्रुव के बारे में
यदि दो बराबर तथा विपरीत बिंदु आवेश किसी अल्प दूरी पर स्थित हो, तो इस निकाय को विद्युत द्विध्रुव कहते हैं। द्विध्रुव के दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा को द्विध्रुव अक्ष कहते हैं। जैसा कि आप चित्र में देख रहे है जिसमें दो आवेश +q तथा -q परस्पर दूरी 2a पर स्थित है।
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण के बारे में
द्विध्रुव आघूर्ण (dipole moment) किसी द्विध्रुव के द्विध्रुव आघूर्ण P का परिमाण किसी एक आवेश के मान तथा आवेशों के बीच की दूरी के गुणनफल के बराबर होता है। p = q ×2a

द्विध्रुव आघूर्ण p एक सदिश राशि है। इसकी दिशा द्विध्रुव की अक्ष के अनुदिश, ऋण आवेश से धन आवेश की ओर होती है। इसका S.I. मात्रक कूलाम × मीटर है तथा C.G.S. मात्रक स्थैत – कूलाम × सेंटीमीटर है। इसका विमीय सूत्र [M⁰L¹T¹A¹] है।
विद्युत द्विध्रुव के उदाहरण
- परमाणु द्विध्रुव (atomic dipole) हम जानते हैं कि परमाणु में धनात्मक आवेश अर्थात प्रोटॉन नाभिक में स्थित होते हैं तथा ऋणात्मक आवेश अर्थात इलेक्ट्रॉन विभिन्न कक्षाओं में नाभिक के चारों ओर घूमते हैं। परमाणु में इलेक्ट्रॉनों का द्रव्यमान केंद्र प्रोटॉन के द्रव्यमान केंद्र के साथ संपाती होता है, अतः परमाणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य होता है।
- परमाणु को जब वह बाहरी विद्युत क्षेत्र में रखा जाता है तो उसके धनात्मक व ऋणात्मक आवेशों के द्रव्यमान केंद्र एक-दूसरे के सापेक्ष हट जाते हैं तथा परमाणु एक द्विध्रुव बन जाता है।
- अणु द्विध्रुव (molecular dipole) यदि किसी अणु में ऋणात्मक आवेशों का द्रव्यमान केंद्र, धनात्मक आवेशो के द्रव्यमान केंद्र के साथ सम्पाती नहीं होता है, अपितु उनके बीच कुछ दूरी होती है, तो ऐसे अणु को ध्रुवीय अणु (polar molecular) कहते हैं, जैसे- H₂O, NH₃, HCI आदि। ऐसे अणुओं का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य नहीं होता है, अपितु प्रत्येक अणु का कुछ परिणामी द्विध्रुव आघूर्ण होता है।
- इसके विपरीत, कुछ अणुओं में परमाणुओ के नाभिक व उनके इलेक्ट्रॉनों की व्यवस्था इस प्रकार होती है कि अणु में धनात्मक आवेशो का द्रव्यमान केंद्र तथा ऋणात्मक आवेशों द्रव्यमान केंद्र संपाती होता है। ऐसे अणु को अध्रुवीय अणु (non-polar molecular) कहते है जैसे- O₂, N₂, H₂ आदि। ऐसे अणुओं का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य होता है।
More Information– विद्युत बल रेखाएं किसे कहते हैं (12th, Physics, Lesson-1)
My Website- 10th12th.Com
इन्हें भी पढ़ें:- अध्याय- 4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व Notes
Recommended
12th bio all subject
class12 bio reading daily
sir I read to class 12th biology all subject