
विद्युत स्थितिज ऊर्जा क्या है, परिभाषा (12th, Physics, Lesson-2)
विद्युत स्थितिज ऊर्जा के बारे में
electric potential energy in hindi किन्हीं दो वस्तुओं के मध्य आकर्षण बल तथा दो वस्तु के मध्य प्रतिकर्षण बल लगता है। अतः वस्तु को एक दूसरे से दूर ले जाने में किया गया कार्य अथवा एक दूसरे के पास लाने में किया गया कार्य या कुछ कार्य मिलता है। अथवा कुछ काम करना पड़ता है। यह कार्य वस्तु के निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा से ही प्राप्त होता है। अथवा निकाय की विद्युत ऊर्जा के रूप में संचित हो जाता है।
दो बिंदु आवेशो की विद्युत स्थितिज ऊर्जा
जैसा कि आप चित्र में देख रहे हैं कि दो बिंदु आवेश +q₁ व q₂ परस्पर r दूरी पर परावैद्युतांक K के माध्यम में बिंदु A व बिंदु B पर स्थित है। इस निकाय की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात करने के लिए हम मानते हैं कि प्रारंभ में आवेशव +q₂ बिंदु B पर न होकर, अनंत पर है। तब निकाय की स्थितिज ऊर्जा = आवेश +q₂ को अनंत से बिंदु B तक आवेश +q₁ के कारण उत्पन्न विद्युत क्षेत्र में लाने में किया गया कार्य एकांक आवेश को अनंत से विद्युत बिंदु B तक लाने में किया गया कार्य।
ध्यान रहे कि यदि आवेश q₁ को प्रारंभ में अनंत पर मानकर इसे आवेश q₂ से दूरी r तक लाने में कार्य की गणना करें तो भी किया गया कार्य न ही होगा जितना कि आप समीकरण में देख पा रहे हैं। अतः दो आवेशों के निकाय को बनाने में आवश्यक ऊर्जा, उना आवेशो की केवल अंतिम स्थिति पर निर्भर करती है।
सजातीय आवेशों के मध्य प्रतिकर्षण बल लगता है, अतः उन्हें पास लाने में इस प्रतिकर्षण बल के विरुद्ध कार्य करना पड़ता है जिससे निकाय की विद्युत स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है तथा उन्हें दूर हटाने में प्रतिकर्षण बल स्वयं कार्य करता है जिससे निकाय की विद्युत ऊर्जा घटती है। इसके विपरीत, विजातीय आवेशों के मध्य आकर्षण बल लगता है, अतः उन्हें पास लाने में आकर्षण बल स्वयं कार्य करता है जिससे निकाय की विद्युत ऊर्जा घटती है तथा उन्हें दूर हटाने पर आकर्षण बल के विरुद्ध बाहरी कार्य करना पड़ता है जिससे निकाय की विद्युत ऊर्जा बढ़ती है।
इन्हें भी पढ़ें:-अमीटर क्या है? तथा धारामापी का अमीटर में रूपांतरण
More Information– विभव को प्रभावित करने वाले कारक (12th, Physics, Lesson-2)
My Website-10th12th.Com
इन्हें भी पढ़ें:-भँवर धाराएँ क्या है? तथा इनके अनुप्रयोग।
Recommended Post
-
usma | usma kya hai | usma ka si matrak | usma kise kahate hain
-
भौतिक राशि क्या है?
-
परिनालिका क्या है? Solenoid in hindi
-
दिक्पात कोण, नमन कोण या नति कोण तथा भू-चुम्बकत्व क्या है?
-
हाइड्रोमीटर क्या होता है? | Hydrometer kya hota hai
-
विभव को प्रभावित करने वाले कारक (12th, Physics, Lesson-2)
-
परमाणु की संरचना-
-
विद्युत द्विध्रुव, विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण क्या है (12th, Physics, Lesson-1)