
मानक इलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं और इसके प्रकार
standard electrode potential in hindi मानक इलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं और इसके प्रकार और मापन: जब किसी धातु की छड़ को 25 डिग्री सेल्सियस पर मोलर धातु आयन सांद्रता वाले उसी धातु के किसी लवण के विलयन में डुबोने पर धातु और विलयन के मध्य जो विभवांतर उत्पन्न होता है उसे मानक इलेक्ट्रोड विभव कहते है। इसे E° से प्रदर्शित करते हैं तथा इसे वोल्ट में मापा जाता है।
12th, Chemistry, Lesson-3
इलेक्ट्रोड
जब किसी धातु की छड़ को उसी धातु के लवण के जलीय विलयन में रखा जाता है, तो धातु की छड़ पर आवेश उत्पन्न हो जाता है तथा विलयन पर समान मात्रा में विपरीत आवेश उत्पन्न हो जाता है, इस प्रकार की छड़ को इलेक्ट्रोड कहते हैं।
इलेक्ट्रोड के प्रकार
इलेक्ट्रोड निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं- धनात्मक इलेक्ट्रोड या एनोड, ऋणात्मक इलेक्ट्रोड या कैथोड।
इलेक्ट्रोड विभव
किसी धातु की छड़ को उसी धातु के किसी लवण के विलयन में डुबोने पर धातु और विलयन के मध्य जो विभवांतर उत्पन्न होता है उसे विभव इलेक्ट्रोड कहते है। इसे भी E° से प्रदर्शित करते हैं तथा यह वोल्ट में मापा जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:-व्हीटस्टोन सेतु का सिद्धांत क्या है

इलेक्ट्रोड विभव को दूसरे शब्दों में परिभाषित करें तो, किसी धातु को आयन के संपर्क में रखने पर बने इलेक्ट्रोड से इलेक्ट्रॉन त्यागने या ग्रहण करने की प्रक्रिया को इलेक्ट्रोड विभव कहते है।
इलेक्ट्रोड विभव के प्रकार
इलेक्ट्रोड विभव निम्नलिखित तीन प्रकार के होते है, ऑक्सीकरण इलेक्ट्रोड विभव और अपचयन इलेक्ट्रोड विभव।
ऑक्सीकरण इलेक्ट्रोड विभव
किसी इलेक्ट्रोड के इलेक्ट्रोड त्यागने की प्रकृति को ऑक्सीकरण इलेक्ट्रोड विभव कहते है।
इन्हें भी पढ़ें:-हड़प्पा सभ्यता की ईंट मनके तथा अस्थियाँ 12th, History
अपचयन इलेक्ट्रोड विभव
किसी इलेक्ट्रोड के इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रकृति को अपचयन कहते है।
इलेक्ट्रोड विभव निम्न कारकों पर निर्भर करता है।
- विलयन की सांद्रता
- धातु की प्रकृति
- ताप का प्रभाव।
इलेक्ट्रोड विभव तथा मानक इलेक्ट्रोड विभव में संबंध
इन्हें भी पढ़ें:-दिक्पात कोण, नमन कोण या नति कोण तथा भू-चुम्बकत्व क्या है?
माना की कोई इलेक्ट्रोड अभिक्रिया निम्न है।
Mn⁺ (aq) + ne⁻ → M(s)
अभिक्रिया के लिए नर्नस्ट समीकरण-
इन्हें भी पढ़ें:-वोल्टमीटर क्या है और यह कितने प्रकार के होते है व इनकी संरचना
E = E° →2.3.3 RT/nF log₁₀ 1/Mn⁺
जहा E = इलेक्ट्रोड विभव, E° = मानक इलेक्ट्रोड विभव, n = इलेक्ट्रोड अभिक्रिया में प्रयुक्त e⁻ की संख्या, T = परमताप, R = सार्वत्रिक गैस नियतांक (8.31 जूल प्रति मोल केल्विन)
Read More–
इन्हें भी पढ़ें:-विशिष्ट चालकता एवं मोलर चालकता किसे कहते है
- डेनियल सेल किसे कहते हैं इसकी कार्यविधि तथा उपयोग 12th, Chemistry, Lesson-3
- कार्बन प्रतिरोध का वर्ण कोड क्या है 12th, Physics, Lesson-4
- विशिष्ट चालकता एवं मोलर चालकता किसे कहते है 12th, Chemistry, Lesson-3
- गैल्वेनिक सेल क्या है और इसकी क्रियाविधि 12th, Chemistry, Lesson-3
- विद्युत रसायन किसे कहते है और फैराडे के नियम व उपयोग 12th, Chemistry, Lesson-3
Recommended Post
-
स्थायी चुंबक क्या है? तथा इसे बनाने की विधि व इसके उपयोग
-
चल कुंडली धारामापी क्या है? तथा निलंबित कुंडली धारामापी
-
अर्धचालक किसे कहते है, प्रकार (12th, Physics, Lesson-3)
-
10वीं पास वाले कौन-कौन सी सरकारी नौकरी पा सकते हैं?
-
प्राथमिक सेल और द्वितीयक सेल के बारे में
-
कोलराउस का नियम क्या है और इसकी परिभाषा
-
चांदी क्या है? और चांदी के उपयोग तथा यह कैसे बनता है
-
अमीटर क्या है? तथा धारामापी का अमीटर में रूपांतरण
One thought on “मानक इलेक्ट्रोड विभव किसे कहते हैं और इसके प्रकार”