रोजगार मेला उत्तराखंड रुद्रप्रयाग | rudraprayag naukri,
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक नया रोजगार अपडेट लेकर आए हैं. जो रोजगार से संबंधित है इसमें 10th पास और आईटीआई और पॉलिटेक्निक कोर्सेज वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. और यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रतौली नामक जगह पर आयोजित किया है. इस जगह पर सरकारी आईटीआई कॉलेज भी है तो इसका आयोजन वही किया गया है।
आयोजक | सेवायोजन विभाग व कौशल विकास योजना |
आयोजन स्थान | आईटीआई ( राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) रेतोली |
आयोजन की तिथि ओर समय | 14 नवंबर 2022 सुबह 10:00 बजे से |
शैक्षणिक योग्यता | 10th, 12th, iti, polytechnic आदि |
आवश्यक दस्तावेज़ ( Document ) | रेज्यूम या सीवी, आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र मूल और फोटो कॉपी ओर पासपोर्ट साइज फोटो |
Official website | www.itirudraprayag.org |
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इमेज में इस्थित नंबरों पर कॉल करके भी पूछ सकते हैं।
और इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और नीचे आपको पीडीएफ भी दिया है आप उसे भी डाउनलोड कर सकते है या ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- विद्युत प्रतिरोध क्या है, मात्रक (12th, Physics, Lesson-4)
Recommended
Sorry, no related articles to display.