पाठ्यक्रम तथा पाठ्यवस्तु में अंतर | pathykram tatha pathya vastu mein antar
पाठ्यक्रम एवं पाठ्यवस्तु दो शब्दों का साधारणत: एक ही अर्थ में उपयोग किया है, परन्तु शिक्षण शास्त्र के अन्तर्गत दोनों में अन्तर माना गया है, पाठ्यक्रम के अन्दर पाठ्यवस्तु को सम्मिलित किया जाता है, पाठ्यवस्तु (Syllabur or courses) से तात्पर्य होता है, शिक्षण विषय की पाठ्यवस्तु की रूपरेखा जो किसी विषय के लिये निर्धारित की गई है।