1. Home
  2. /
  3. Other
  4. /
  5. वायु प्रदूषण के कारण क्या है?
वायु प्रदूषण के कारण क्या है

वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

वायु प्रदूषण किसे कहते हैं?

ऑक्सीजन के अतिरिक्त वायु मैं किसी भी गैस की मात्रा अनुपात से अधिक होने पर वायु स्वसन योग्य नहीं रहती, अतः वायु में किसी गैस की वृद्धि या अन्य पदार्थों का समावेश होना वायु प्रदूषण कहलाता है।

वायु प्रदूषण के कारण क्या है
वायु प्रदूषण के कारण क्या है

वायु प्रदूषण के कारण-

1. दहन-

अनेक पदार्थों के जलने से धुएं के रूप में अनेक प्रकार की गैसे निकलती हैं। इनमें कोयला या खनिज इंदन जैसे – पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल आदि सम्मिलित है।

जो विभिन्न वाहनों, कारखानों, बिजली घरों, आदि में जलाए जाते हैं। इनमें कार्बन मोनोऑक्साइड आदि गैसे, धूल तथा अन्य योगी को आदि के सूक्ष्म कण प्रदूषण के रूप में वायु में मिल जाते हैं। अदग्ध हाइड्रोकार्बंस इनमें अत्यंत विषैले प्रभाव उत्पन्न करने वाले होते हैं।

2. औद्योगिक अपशिष्ट-

कल कारखानों विशेषकर रासायनिक कारखानों, पेट्रोल साफ करने वाले संयंत्र, उर्वरक, सीमेंट, चीनी, कांच, कागज आदि के कारखानों से निकलने वाले विभिन्न प्रदूषक, जैसे-कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, हाइड्रोकार्बंस, धातु कण, विभिन्न फ्लोराइड्स आदि भी वायु में पहुंचकर उसे प्रदूषित करते रहते हैं।

3. कृषि रसायन-

विभिन्न प्रकार के उर्वरक तथा कीटनाशक, कवकनाशी पदार्थ आदि वातावरण में कार्बनिक फास्फेट, क्लोरीन युक्त हाइड्रोकार्बंस असैनिक तथा सीमा आदि पहुंचाते हैं।

4. रेडियोधर्मी पदार्थ-

परमाणु विस्फोटों आदि से भी अनेक प्रदूषक वायुमंडल में आते हैं।

free online mock test

5-वनों तथा वृक्षो का काटा जाना-

वन तथा अन्य हरे पेड़ पौधे वातावरण को शुद्ध करने के प्राकृतिक साधन है। इनको काटने से वायु में प्रदूषक की मात्रा में वृद्धि होती है।

1. वायु प्रदूषण किसे कहते हैं।

ऑक्सीजन के अतिरिक्त वायु मैं किसी भी गैस की मात्रा अनुपात से अधिक होने पर वायु स्वसन योग्य नहीं रहती, अतः वायु में किसी गैस की वृद्धि या अन्य पदार्थों का समावेश होना वायु प्रदूषण कहलाता है।

Read more – स्टील और स्टेनलेस स्टील के बीच क्या अंतर है?

Read more – ऊर्जा के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए।

Read more – ऊर्जा संरक्षण क्यों आवश्यक है?

Read more- जनसंख्या वृद्धि के महत्वपूर्ण घटकों की व्याख्या करें।

read more – लोकल एरिया नेटवर्क के लाभ ?

read more – औद्योगिक क्रांति से क्या लाभ है?

read more – फसल चक्र से क्या समझते हैं ?

read more – भारत में निर्धनता दूर करने के उपाय?

read more – ‘एक दलीय प्रणाली’क्या है?

latest article – जॉर्ज पंचम की नाक ( कमलेश्वर)

latest article – सौर-कुकर के लाभ ?

click here – click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *