हेलो, दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से, मैं आपको शराब के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
शरीर पर शराब पीने का प्रभाव
शराब का आपके शरीर पर प्रभाव तभी होना शुरू हो जाता है, जब आप इसकी पहली सिप लेते हैं। आमतौर पर लोग मानते हैं कि अल्कोहल से व्यक्ति को कैंसर होता है। लेकिन इससे अलग भी अल्कोहल का आपके मन−मस्तिष्क पर गहरा विपरीत प्रभाव पड़ता है। आपको सुनने में शायद अजीब लगे लेकिन दिन में महज एक गिलास अल्कोहल का सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
शराब से होने वाली बीमारी
1. जहरीली शराब – Alcohol Poisoning
बहुत ज्यादा शराब पीने पर शराब शरीर के लिए जहर के रूप में भी बदल सकता है।जी हाँ दोस्तों यह सच बात है। कभी-कभी शराब से इस हद तक पॉइजनिंग हो सकती है जिसमें व्यक्ति की कोमा या मृत्यु भी हो सकती है।
2. खुद पर से काबू खोना – Lose Self-Control
जैसे की हम पहले बता चुके है की शराब पीने से शरीर में सुस्ती आती है परंतु ज्यादा शराब पीने से बहुत सारे लोग कई प्रकार के दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं या फिर अपने ऊपर सही प्रकार नियंत्रण ना होने के कारण कुछ बड़ा हादसा कर बैठते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक साल, 2015 अमेरिका में कुल 10,265 लोगों की मौत शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुई थी।
शराब पीने के हानिकारक प्रभाव
- व्यक्ति से पीकर चेतनाशून्य हो जाता है।
- व्यक्ति का शरीर नियंत्रण में नहीं रहता है।
- व्यक्ति का यकृत खराब होने लगता है तथा अंत में यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है।
- एल्कोहल पीने से शरीर का लीवर खराब हो सकता है।
- एल्कोहल पीने से अधिक पैसों की बर्बादी भी होती है।
- एल्कोहल पीने से शरीर में मोटापा आ जाता है।