हेलो, दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से, मैं आपको सर्किट कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
सर्किट के प्रकार
विद्युत परिपथ चार प्रकार के होते है –
- खुला परिपथ – Open Circuit
- बंद परिपथ – Closed Circuit
- शॉर्ट परिपथ – Short Circuit
- लीकेज परिपथ – Leakage Circuit
खुला परिपथ किसे कहते हैं?
वह परिपथ में विद्युत के रहने पर भी वह अपना मार्ग पूरा नहीं करती है, खुला सर्किट कहलाता है।
बंद परिपथ किसे कहते हैं?
वह परिपथ जिसमें विद्युत अपना मार्ग पूरा करती है, बंद सर्किट कहलाता है।
शॉर्ट परिपथ किसे कहते हैं?
जब दोनों पॉजिटिव और नेगेटिव तार आपस में स्पर्श कर जाते हैं तथा स्विच ऑन करने पर परिपथ का फ्यूज उड़ जाता है तथा परिपथ में विच्छेद हो जाता है, शॉर्ट सर्किट कहलाता है।
लीकेज परिपथ किसे कहते हैं?
वह परिपथ जिसमें बिना स्विच ऑन किए तथा बिना विद्युत को काम में लिए विद्युत धारा प्रवाहित होती रहती है तो ऐसा सर्किट लीकेर सर्किट कहलाते हैं।