हेलो, दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से, मैं आपको केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
1-केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र, तंत्रिका तंत्र का भाग है, जो बहुकोशिकीय जन्तुओं की सभी क्रियायों पर नियंत्रण और नियमन करता है। हड्डीवाले जीवों में तंत्रिका तंत्र मिनिन्जीज़ में संलग्न होता है।
इसमें तंत्रिका तंत्र का अधिकांश भाग और मस्तिष्क और सुषुम्ना या मेरूरज्जु आते हैं। तंत्रिका तंत्र पृष्ठीय गुहा में स्थित होता है, जिसमे मस्तिष्क कपालीय गुहा में और मेरुरज्जु, मेरुरज्जु गुहा में होता है। मस्तिष्क खोपड़ी द्वारा सुरक्षित रहता है और मेरुरज्जु हड्डियों द्वारा।
2-मस्तिष्क
मानव मस्तिष्क मस्तिष्क जन्तुओं के केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र का नियंत्रण केन्द्र है। यह उनके आचरणों का नियमन एंव नियंत्रण करता है। स्तनधारी प्राणियों में मस्तिष्क सिर में स्थित होता है तथा खोपड़ी द्वारा सुरक्षित रहता है।
यह मुख्य ज्ञानेन्द्रियों, आँख, नाक, जीभ और कान से जुड़ा हुआ, उनके करीब ही स्थित होता है। मस्तिष्क सभी रीढ़धारी प्राणियों में होता है परंतु अमेरूदण्डी प्राणियों में यह केन्द्रीय मस्तिष्क या स्वतंत्र गैंगलिया के रूप में होता है। कुछ जीवों जैसे- निडारिया एंव तारा मछली में यह केन्द्रीभूत न होकर शरीर में यत्र तत्र फैला रहता है,
जबकि कुछ प्राणियों जैसे स्पंज में तो मस्तिष्क होता ही नही है। उच्च श्रेणी के प्राणियों जैसे मानव में मस्तिष्क अत्यंत जटिल होते हैं। मानव मस्तिष्क में लगभग १ अरब (१,००,००,००,०००) तंत्रिका कोशिकाएं होती है, जिनमें से प्रत्येक अन्य तंत्रिका कोशिकाओं से १० हजार (१०,०००) से भी अधिक संयोग स्थापित करती हैं।
मस्तिष्क सबसे जटिल अंग है। मस्तिष्क के द्वारा शरीर के विभिन्न अंगो के कार्यों का नियंत्रण एवं नियमन होता है। अतः मस्तिष्क को शरीर का मालिक अंग कहते हैं। इसका मुख्य कार्य ज्ञान, बुद्धि, तर्कशक्ति, स्मरण, विचार निर्णय, व्यक्तित्व आदि का नियंत्रण एवं नियमन करना है।
तंत्रिका विज्ञान का क्षेत्र पूरे विश्व में बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। बडे-बड़े तंत्रिकीय रोगों से निपटने के लिए आण्विक, कोशिकीय, आनुवंशिक एवं व्यवहारिक स्तरों पर मस्तिष्क की क्रिया के संदर्भ में समग्र क्षेत्र पर विचार करने की आवश्यकता को पूरी तरह महसूस किया गया है।
एक नये अध्ययन में निष्कर्ष निकाला गया है कि मस्तिष्क के आकार से व्यक्तित्व की झलक मिल सकती है। वास्तव में बच्चों का जन्म एक अलग व्यक्तित्व के रूप में होता है और जैसे जैसे उनके मस्तिष्क का विकास होता है उसके अनुरुप उनका व्यक्तित्व भी तैयार होता है। मस्तिष्क (Brain), खोपड़ी (Skull) में स्थित है।
यह चेतना (consciousness) और स्मृति (memory) का स्थान है। सभी ज्ञानेंद्रियों - नेत्र, कर्ण, नासा, जिह्रा तथा त्वचा - से आवेग यहीं पर आते हैं, जिनको समझना अर्थात् ज्ञान प्राप्त करना मस्तिष्क का काम्र है।
पेशियों के संकुचन से गति करवाने के लिये आवेगों को तंत्रिकासूत्रों द्वारा भेजने तथा उन क्रियाओं का नियमन करने के मुख्य केंद्र मस्तिष्क में हैं, यद्यपि ये क्रियाएँ मेरूरज्जु में स्थित भिन्न केन्द्रो से होती रहती हैं। अनुभव से प्राप्त हुए ज्ञान को सग्रह करने, विचारने तथा विचार करके निष्कर्ष निकालने का काम भी इसी अंग का है। .
3-न्यूरान्स
तंत्रिका तंत्र की बुनियादी इकाई है। तंत्रिका तंत्र के सभी कोशिकाओं न्यूरॉन्स शामिल हैं। न्यूरॉन्स तंत्रिका प्रक्रियाओं है “उंगली की तरह” अनुमानों कि तंत्रिका कोशिका शरीर से विस्तार होते हैं। तंत्रिका प्रक्रियाओं एक्सोन और डेन्ड्राइट जो आचरण और संकेत संचारित करने में सक्षम हैं से मिलकर बनता है।
एक्सोन आम तौर पर सेल शरीर से मिलने वाले संकेतों दूर ले जाने के। वे लंबे समय से तंत्रिका प्रक्रियाओं है कि शाखाओं में बंट सकता है विभिन्न क्षेत्रों के लिए संकेत व्यक्त करने के लिए कर रहे हैं। डेन्ड्राइट आम तौर पर सेल शरीर की ओर संकेत करते हैं। वे आम तौर पर अधिक संख्या में छोटे और एक्सोन से ज्यादा शाखाओं कर रहे हैं।
Axons और डेन्ड्राइट एक साथ क्या नसों कहा जाता है में इकट्ठा किए गए। इन नसों तंत्रिका आवेगों के माध्यम से मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, और शरीर के अन्य अंगों के बीच सिग्नल भेजती हैं। न्यूरॉन्स या तो मोटर, संवेदी, या इन्तेर्नयूरोंस के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
मोटर न्यूरॉन्स अंगों, ग्रंथियों, और मांसपेशियों को केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जानकारी ले। संवेदी न्यूरॉन्स आंतरिक अंगों से या बाहरी उत्तेजनाओं से केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लिए जानकारी भेजें। इन्तेर्नयूरोंस मोटर और संवेदी न्यूरॉन्स के बीच संकेतों रिले।