1. Home
  2. / blog
  3. / transistor-ke-gun-kya-hai

ट्रांजिस्टर के गुण क्या है?

ट्रांजिस्टर के गुण क्या है?

हेलो दोस्तों मेरा नाम है भूपेंद्र और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ट्रांजिस्टर के गुण इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ट्रांजिस्टर क्या होता है?

ट्रांजिस्टर एक Semiconductor (अर्धचालक) डिवाइस है जो कि किसी भी Electronic Signals को Amply या Switch करने के काम आता हैं। यह (Semiconductor ) अर्धचालक पदार्थ से बना होता है जिसे बनाने के लिए ज्यादातर सिलिकॉन और जेर्मेनियम का प्रयोग किया जाता हैं। इसके 3 टर्मिनल होते हैं। जो इसे किसी दूसरे सर्किट से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन टर्मिनल को Base, Collector और Emitter कहा जाता है।

ट्रांजिस्टर एक Semiconductor (अर्धचालक) डिवाइस है जो कि किसी भी Electronic Signals को Amply या Switch करने के काम आता हैं। यह (Semiconductor ) अर्धचालक पदार्थ से बना होता है जिसे बनाने के लिए ज्यादातर सिलिकॉन और जेर्मेनियम का प्रयोग किया जाता हैं।

वर्तमान समय में निर्वात नलियों के स्थान पर ट्रांजिस्टर प्रयोग किए जाने लगे हैं क्योंकि निर्वात नालियों की तुलना में ट्रांजिस्टर में निम्न गुण पाए जाते हैं-

ट्रांजिस्टर के गुण

  1. ट्रांजिस्टर में किसी तापाक अथवा फिलामेंट की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. ट्रांजिस्टर क्या को निम्न वोल्टेज पर प्रयोग किया जा सकता है।
  3. ट्रांजिस्टर साइज में बहुत छोटे तथा वजन में हल्के होते हैं।
  4. ट्रांजिस्टर की परिपथ दक्षता अधिक होती है।
  5. ट्रांजिस्टर साइज में छोटे होने के कारण शोक प्रूफ होते हैं।
  6. यदि ट्रांजिस्टर का कार्यकारी वोल्टेज निर्धारित सीमा से अधिक नहीं है तो ट्रांजिस्टर बहुत अधिक समय तक कार्य कर सकता है।