हेलो, दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से, मैं आपको विंडोज के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
विंडोज क्या है?
विण्डोज किसी पर्सनल कम्प्यूटर ( PC ) के लिए माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा विकसित सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। माइक्रोसॉफ्ट ने विण्डोज 3.0 के बाद 1995 में विण्डोज को एक संपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित किया और इसका नाम उन्होंने विण्डोज 95 रखा।
इसके बाद यूजर की आवश्यकताओं को देखते हुए 1998 में विण्डोज 98 का नया संस्करण बाजार में आया। समय की आवश्यकतानुसार इसमें अलग – अलग परिवर्तन किए गए और विण्डोज 2000 , विण्डोज XP , विण्डोज विस्टा एवं विण्डोज 7 , विण्डोज 8 बाजार में आए।
विंडोज की विशेषताएं
यह निम्न प्रकार से होते हैं -
GUI पर आधारित ( Based on Graphical User Interface )
विण्डोज एक GUI पद्धति पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें DOS की तरह की – बोर्ड से कमाण्ड टाइप नहीं किए जाते। इसमें स्क्रीन पर चित्रित इकाइयां होती है जिन्हें आइकन कहते हैं जिनको पॉइन्टर की सहायता से चुना जाता है। GUI की मुख्य विशेषता है कि यह WYSWYG ( What You See What You Get ) सिद्धान्त पर आधारित है। इससे तात्पर्य है कि हम जो स्क्रीन पर देखते हैं उस कार्य को एक Click द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
मल्टीटास्किंग ( Multitasking )
यह एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें हम एक समय में एक से अधिक प्रोग्रामों का क्रियान्वयन ( Execution ) कर सकते हैं।प्रत्येक प्रोग्राम एक आयताकार क्षेत्र में प्रदर्शित होता हैं जिन्हें विण्डोज कहा जाता है।
माउस का प्रयोग ( Use of Mouse )
इसमें माउस का प्रयोग किया जाता हैं जो नये यूजर को अत्यधिक सरलता प्रदान करता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के मध्य सूचना का आदान – प्रदान Interaction Between Different Application Software )
विण्डोज में न केवल हम एक समय में एक से अधिक एप्लीकेशन पर कार्य कर सकते हैं बल्कि उस एप्लीकेशन के मध्य आसानी से सूचना का आदान – प्रदान कर सकते हैं ।
संचार उपकरण ( Communication Tool )
विण्डोज का इंटरनेट बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान है , इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए विण्डोज आपरेटिंग सिस्टम का होना आवश्यक है।