Cart (0) - ₹0
  1. Home
  2. / blog
  3. / jal-ka-ph-maan-is-mein-upsthit-jivan-ka-addiyan

जल का ph मान | इसमें उपस्थित जीवो का अध्ययन

जल का ph मान | इसमें उपस्थित जीवो का अध्ययन

जल की स्वच्छता एवं पारदर्शिता जल में उपस्थित निलम्बित पदार्थों; जैसे — चिकनी मृदा के कण, गाद मृदा कण, जल में घुलित एवं अघुलित कार्बनिक एवं अकार्बनिक, सूक्ष्मदर्शीय जीव जन्तु ( microscopic living organisms ), जन्तु एवं पादप प्लवक आदि की उपस्थिति पर निर्भर करती है। जल की पारदर्शिता जल में प्रकाश की मात्रा को प्रभावित करती है, इसके फलस्वरूप जलीय वनस्पतियों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया प्रभावित होती है। जल सार्वत्रिक विलायक ( universal solvent ) है।

सामान्यतया कार्बोनेट्स तथा बाइकार्बोनेट्स ( Carbonates and Bicarbonates ) आयन्स की उपस्थिति के कारण जल हल्का क्षारीय होता है। शुद्ध जल का pH मान 7 होता है। यह उदासीन होता है। अम्लीय जल का pH मान 7 से कम तथा क्षारीय जल का pH मान 7 से अधिक होता है। औद्योगिक अपशिष्ट , कीटनाशी, पीड़कनाशी एवं कवकनाशी रसायनों तथा उर्वरकों आदि के कारण जल प्रदूषित हो जाता है। प्रदूषित जल जलीय जीवधारियों तथा अन्य जीवों के लिए हानिकारक होता है। जल में प्राणी प्लवक तथा पादप प्लवक प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

उद्देश्य सामग्री ( Essential Requirements )

एकत्र जल के नमूने, ph पेपर या BDH का सार्वत्रिक सूचक ( universal indicator )

प्रक्रिया ( procedure)

  • विभिन्न जल स्रोतों ( तालाब , नदी , झील आदि ) से जल के नमूने एकत्र कीजिए। इन्हें छान लीजिए।
  • परखनली में जल के नमूने को लेकर pH पेपर को जल में डुबाकर पेपर के रंग परिवर्तन का मिलान पेपर पुस्तिका में दिए गए रंगों से कीजिए।
  • जल के नमूने को परखनली में लेकर इसमें 3-4 बूँदे सार्वत्रिक सूचक ( universal indicator ) की मिलाइए। रंग परिवर्तन का मिलान सार्वत्रिक सूचक की बोतल पर दिए गए रंगों के चार्ट से कीजिए ।

निष्कर्ष ( Conclusion )

जल कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स , क्लोराइड्स आदि के कारण सामान्यतया हल्का क्षारीय होता है।